दोस्तों आज जो ट्रिक मैं बताने जा रहा हु उसके जरिये आपको कुछ भी टेस्ट करना हो तो आप इसके जरिये सब कुछ टेस्ट कर सकते हैं. जैसे अगर आपको साईट का पेज रेंक चेक करना हो या फिर उसके कीवर्ड, या मेटा तेग, या फिर उस साईट की डिटेल पता करनी हो की वो कब बनी हैं, जैसी कई सुविधाए Test Everything के जरिये आसानी से हो सकता हैं वो भी मुफ्त में क्यों हैं ना मजेदार. और इसमें कई सारे टूल्स हैं जिनके बारे में मुझे लिखते हुए कई दिन लग जायेगा.
No comments:
Post a Comment