08 May 2010

क्या आपको सब कुछ पता हैं गूगल के बारे में?

दोस्तों पिछले कुछ टाइम से मैंने गूगल के बारे में इतना कुछ जाना और इसकी कितनी सारी सेवाओ का इस्तेमाल भी किया और इसकी सबसे अच्छी बात ये हैं की ये सारी सेवाए बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे भी हम लोगो को मुफ्त में कुछ भी मिलेगा तो हम उसे अच्छा ही कहेंगे. वैसे जहाँ तक मुझे लगा था की गूगल सिर्फ एक खोज तंत्र का जाल हैं लेकिन मैं गलत था.
मैंने गूगल के ऊपर काफी कुछ लिख भी हैं और आपके सामने पेश भी किया हैं. जैसे की कैसे बना गूगल, या फिर हम कैसे गूगल के लोगो को उसकी जगह से हिला सकते हैं , और हम गूगल में और कैसे बेहतरीन ढंग से अपने गूगल के खोज अनुभव को बना सकते हैं .
और मैं ये ही सोचता था की क्या गूगल यहाँ तक ही सिमित हैं?
लेकिन मेरी ये अवधारणा ही गलत निकली क्योंकि अभी भी गूगल नित नयी नयी बुलंदियों के आकाश को छू रहा हैं और अपने नए नए सेवाओ से हमारी सेवा के लिए अग्रसर हैं.

वैसे मैं आज आपको इसे कुछ मजेदार तथ्यों से भी अवगत करना चाहता हूँ और अगर कोई भी चीज बेहतर हो तो उसकी कुछ खामिया भी हो सकती हैं और ये खामिया ज्यादा बड़ी नहीं बस छोटी मोटी ही होती हैं और इसके कुछ मजेदार अनुभव भी होते हैं जो मैं आपको गूगल के बारे में बताने जा रहा हु.

सबसे पहले इसके कुछ ऐसे खोज परिणामो के बारे में बात करते हैं जिन्हें देख कर आपको भी मजा आएगा.
१ ) Google easter eggs
इसके लिए आप सबसे पहले गूगल.कॉम को खोले.
फिर उसके बाद गूगल के सर्च बॉक्स में "Google easter eggs" लिख कर, "I’m feeling lucky" वाले बटन पर क्लिक करे.
उसके बाद आपके सामने एक साईट आएगी जिसमे आपको "G,O,O,G,L,E" नाम वाले अंडे इक्कट्ठे कर के आपको "Google" शब्द बनाना हैं.
वैसे तो ये एक त्यौहार के रूम में मनाया जाता जाता हैं पश्चिमी देशो में लेकिन गूगल ने इसे मनाने के लिए शायद ये पेज बनाया हैं.
अगर ये कोई प्लगइन की एरर दे रहा हो तो आपको इसके लिए "Java" आपको अपने कम्पूटर में इन्स्टाल करना पड़ेगा.

२) Null Search
जैसा की आपको चित्र को देखकर ही समझ आ गया होगा की मैं आपसे क्या कहना चाहता हु. अगर आप ALT+255, या फिर ALT+0160 लिखेंगे और इसमें आप तल्शेंगे तो ये कोई भी परिणाम नहीं दिखा पायेगा क्योंकि खाली फिल्ड इसे समझ में नहीं आएगी.

अब बात करते हैं इसके कुछ मजेदार गलत परिणामो की :-
अगर आप गूगल में "number of horns on a unicorn" लिख कर सर्च करेंगे तो आपको गूगल केलकुलेटर इसका परिणाम "1" बताएगा. हैं ना मजेदार लीला गूगल बाबा की.
और अगर आप "answer to life the universe and everything" लिख कर सर्च करेंगे तो भी गूगल केलकुलेटर ही आपको परिणाम बताएगा.

और तो और जब भी आप गूगल में कुछ भी टाइप करते हैं तो वो क्या क्या उल जलूल सी चीजे हमें दिखाता हैं. इसका उदहारण मैंने नीचे एक विडियो के जरिये पेश करने की कोशिश की हैं.

No comments:

Post a Comment