उदहारण के लिए देखे नीचे :-
मेरे एक बहुत ही अच्छे दोस्त का एक ब्लॉग था जिसका पहले पता नीचे दिया गया हैं :- http://jyotish-point.blogspot.com/
लेकिन इस चिट्ठे के लिए मैंने एक कस्टम डोमेन .Co .Cc से जोड़ा अब इसका पता यह हैं :- http://www.jyotishpoint.co.cc/
क्यों हैं न मजेदार चीज. अब आप भी सोच रहे होंगे की ये होगा कैसे, बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये.
तो चलिए शुरू करते हैं :-
पहला चरण :- सबसे पहले आप इस डोमेन या पते को आपने ब्राउजर में खोले www.co.cc इसके बाद आप अपना मनचाहा डोमेन पता इसमें पहले चेक करे की वो आपके लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं या नहीं. आपको ये पता कैसे चलेगा की वो पता आपके लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं या नहीं ? जिस पते के नीचे 0$ लिखा हुआ आये तो आप समझ जाये की आप उस पते को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. और जिनके नीचे 3$ या इससे ज्यादा आये तो उस पते के लिए आपको पैसे अदा करने पड़ेंगे.
जब आपका डोमेन पता आपके लिए उपलब्ध हो तो आपको इसमें अपना एक खाता बनाना पड़ेगा और जिनका इसमें खाता बना हुआ हैं उनके लिए तो काम और आसान हो गया (01).
दूसरा चरण :- इसके बाद जो डोमेन नेम या पता आपने पंजीकृत किया हैं उस पते के खाते में जाये और वहां पे ठीक उसके सामने वाले लिंक पर क्लिक करे "Set up" (02)
तीसरा चरण :- अब आपके समे एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपके डोमेन का पता लिखा होगा और उसके सामने एक बुट्तों होगा "Set up" (03) नाम से बस इसपे क्लिक कर दे.
चौथा चरण :- अब आपके सामने तीन आप्शन आयंगे
(1) Manage DNS :- इसमें आप अपना खुद का फाइल होस्टिंग सर्वर को जोड़ सकते हैं या फिर इस सुविधा को भी आपने www.webhosting.co.cc से बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं, यह सेवा भी .Co.CC आपको देता हैं. आप 200MB तक का अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं.
(2) Zone Records(04) :- इसमें आप किसी भी अन्य ब्लॉगर जैसे ब्लॉग प्रदाता के साथ अपनाखुद का मुफ्त डोमेन पता जोड़ सकते हैं तो आपके लिए ये सबसे अच्छा विकल्प हैं. बस आपका डोमेन पता ही बदलेगा और कुछ नहीं आप जैसे अपने ब्लोग्गर खाते में sign in हो सकते हैं जैसा की आप पहले होते थे.
इसमें आपके सामने कुछ जरूरी बॉक्स होंगे जिन्हें आपको भरना हैं :-
Host : host वाले बॉक्स में आपको अपना नया co.cc वाला पता भरना हैं ("www" जरूर लगाये).
TTL : TTL वाले बॉक्स में आपको 1D चुनना हैं.
Type: Type वाले बॉक्स में आपको CNAME चुनना हैं.
Value: Value वाले बॉक्स में आपको ghs.google.com लिखे या डाले.
पाचवां चरण (05) :- अब अपना ब्लोग्गर खाता खोले.
छटा चरण :- इसके बाद आप Setting tab (06) पर क्लिक करे. उसके बाद Custom Domain (07) पर क्लिक करे.
सातवाँ चरण :-फिर आप "Switch to advance setting" (08) वाले लिंक पर क्लिक करे.
आठवा चरण :- अब जो पता आपने पंजीकृत किया हैं उसे Your Domain (09) के सामने वाले बॉक्स में डाले (ध्यान रहे की आप "www" जरूर लगाये), और दिया हुआ कोड भरे और "Save Settings(10)" वाले बटन पर क्लिक करके अपनी की गयी सेट्टींग्स को सहेज ले.
नौवा चरण :- अब आप देखेंगे की आपका डोमेन ब्लॉगर के कस्टम डोमेन जुड़ चूका हैं. बस एक आखरी काम आपको ये करना हैं की जहाँ आपका डोमेन का पता दिखाई दे रहा हैं ठीक उसके नीचे एक बॉक्स दिया होगा, उस बॉक्स पर चेक का निशान लगाये (11). और एक बार फिर कोड भरे (12) और अपनी सेट्टींग्स सहेज ले.
लीजिये तैयार हैं आपका खुद का एक डोमेन पता ....................................
और एक बात और आप जब भी चाहे आपने ब्लॉग को दुबारा पुराने पते पर डाल सकते हैं. और हाँ आपका ब्लॉग आपके पुराने पते से भी खुल जायेगा और सीधे ही आपके नए पते पर चला जायेगा और आपका ब्लॉग खुल जायेगा.
No comments:
Post a Comment