08 May 2010

How to increase your rank?

दोस्तों आज जो त्रिक्क मैं आपको बताने जा रहा हु उसके जरिये आप अपनी साईट या ब्लॉग का रेंक को बड़ी ही अस्सानी से सुधार सकते हैं. कई बार होता क्या हैं की आपने काफी अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखे होते हैं अपने चिट्ठे या साईट पर लेकिन कोई भी यूजर पहली बार आपकी साईट पर आएगा तो उसे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता हैं
जैसे की
उसने कोई नई पोस्टिंग देखी, अगर वो उसे पसंद ना आई तो वो तुरंत साईट को बंद कर सकता हैं.
या उसे कुछ जरूरी चीज के बारे में जानना हो, वो ना जान पाए
ऐसी ही कई सारी परेशानी हो सकती हैं उसे.
इसी के लिए ये जरूरी हो जाता हैं की आप अपनी साईट का मैनेजमेंट काफी ही बढ़िया ढंग से ऐसा करे की आपकी साईट के उपयोगकर्ताओ को सब कुछ सामने ही मिल जाये और वो अगली बार भी आपकी ही साईट पर आना पसंद भी करेगा.
इसके लिए सबसे सीधा और सरल उपाए ये हैं की आप अपनी साईट ये ब्लॉग में विबाया के द्वारा दिए गए टूलबार को अपनी साईट में इन्स्टाल कर ले जो की आपकी साईट खुलने पर ही आपकी साईट या ब्लॉग के ठीक नीचे ही प्रकट होगी.
Wibaya Toolbar for Blogs & WebSites
इस टूलबार के फायेदे क्या हैं?
अगर आपने ये टूलबार अपनी साईट या ब्लॉग में इन्स्टाल कर लिया तो आपको कुछ और अपने चिट्ठे या ब्लॉग में लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसके कई फायेदे हैं और इसके कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टूल की जानकारी नीचे दी गयी हैं. जिनसे आपको काफी फायदा हो सकता हैं.
१) इस टूलबार में सबसे अच्छा टूल इसका सर्च बॉक्स हैं जो हर तरह की सीर्चिंग की सुविधा देता हैं. अगर आपको या आपकी साईट के उपयोगकर्ता को अगर कुछ आपके ब्लॉग या साईट में कुछ तलाशना हो तो वो सीधे ही इसमें तलाश सकता हैं. और यदि उसे नेट पर कुछ और तलाशना हो तो ये सुविधा भी इसमें दी हुई हैं इससे कोई भी उपयोगकर्ता आपकी साईट को छोड़ का नहीं जायेगा. और वो वहीँ बना रहेगा.
२) इसका दूसरा अच्छा टूल इसका भाषा परिवर्तन का हैं जिसके जरिये आप का चिटठा या ब्लॉग किसी एक संकुचित छेत्र या किसी विशेष भाषा वर्ग या किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि पुरे विश्व के लिए बन जायेगा. इसका फायदा ये हैं की अब आपके ब्लॉग या साईट को वो लोग भी पढ़ सकेंगे जिन्हें आपकी साईट या ब्लॉग में दी गयी भाषा का ज्ञान ना हो. और इससे भी आपके साईट पर ट्रेफिक बढेगा.
३) इसके जरिये आपके सारी ताजातरीन पोस्ट एक एक साथ नजर आएँगी वो भी आपकी साईट में एक नयी पॉपअप बॉक्स में.
४)इसके जरिये आप ये भी जान सकते हैं की आपकी साईट पर कितने व्यक्ति आये और कितने ऑनलाइन हैं.
६) इसके जरिये आप अपने उन दोस्तों या अनुयायियों से भी सीधे जुड़ जायंगे क्योंकि इसमें आप अपना फेसबुक का फेनबॉक्स को भी जोस सकते हैं और ट्विट्टर के के सारे ताजातरीन पोस्ट या ट्विट्स भी अपने साईट या चिट्ठे के उपयोगकर्ताओ के समक्ष रख सकते हैं.


और इसमें कई और भी सेवाए हैं जिन्हें अगर अपने इस टूलबार में यदि जोड़ दिया तो आपको कोई और सेवा का उपयोग करने की अव्यासकता नहीं पड़ेगी क्योंकि सब कुछ एक सिंपल से बार में ऐसे फिट हो जाता हैं और तो और साईट के खुलने की स्पीड पर इसका ज्यादा कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता हैं.
और इसमें कोई भी नया टूल आपको यदि जोड़ना हो तो आप नीचे दिए गए विडियो को देखे जिसके जरिये आपको काफी मदद मिलेगी.

No comments:

Post a Comment